🍂🍂🍂पेड़ की डाली और पत्ते 🌴🌴🌴
*****
एक पेड़ की डाली है बड़ी उदास
कुछ पत्ते पीले हुए उसके
गिरने की उनकी बनी आस
कितने मौसम देखे साथ साथ
अब पत्ते डाली न होंगे साथ
पीले सभी डाली के पत्ते हैं
एक एक कर वह गिरते है
डाली कुछ न कर पाती है
मन मसोस रह जाती है
एक मौसम ऐसा आया है
डाली से पत्तो को जिसने छुड़ाया है
उदास वह डाली मन छोटा कर कहने लगी
जितने पत्ते थे लगे हुए उसकी शोभा बढ़ाते थे
जब जवान वह पत्ते थे
डाली की लाज बचाते थे
पंछीओ को डेरा देते थे
पथिको को छाया देते थे
पेड़ का सौंदर्य बढ़ाते थे
फूलो को प्रेरणा देते थे
फूलो पर फल फिर लगते थे
फल जब पेड़ो पर लगते थे
भूख कितनो की मिटाते थे
डाली का मान बढ़ाते थे
गिरने जब पत्ते लगे
डाली के आंसू पूछने लगे
मत हो मेरी बहन उदास
नहीं हममें अब जान रही
बिछड़ने की घड़ी अब आन पड़ी
तू देख जरा अपने ऊपर कुछ नए पत्ते उगते हैं
अब नया तुझे बनाने को अपनी कमर यह कसते हैं
लाज तेरी बचाएँगे, पंछीओ को डेरा भी देंगे,
पथिकों को छाया भी देंगे, नए फूल खिलाएंगे,
नए फल भी उगाएँगे , कितनो की भूख मिटायेंगे
डाली को थोड़ी आस बंधी
नए-नए पत्तों को देख
फूली नहीं समाती थी, पुराने पत्तो को देख
फिर उदास हो जाती थी, पुराने पत्ते सब झड़ गए
नए पत्ते हुए जवान, डाली को वह फिर से सजाते हैं
सुंदरता उसकी लौटते है, पथिको, पंछीओ, फूलो और फलों को
अब आश्रय फिर से देते है
उसको यह बताते है ,
अपने पूर्वज पत्तो की पर सेवा
कभी न मिटने देंगे, उनके किये सभी काम हम करेंगे
अगर कुछ पुराना जाता है
कुछ नया जरूर मिल जाता है
जब घना अंधकार छाता है
समझो निकट ही सवेरा आता है
डाली ने नए पत्तो पर अपना स्नेह डाला
क्योंकि उस डाली ने उनको भी था पाला
पत्ता पत्ता डाली डाली अब झूम झूम कर गाते हैं
पतझड़ जब भी आता🍂🍂🍂 है
गर्भ में बसंत 🌷🌷🌷 भी अपने छिपाता है
and leaves 🌴🌴🌴
*****
A tree is cast, it is very sad,
some leaves are yellow, their
fall is
seen, how many seasons together, along with the
leaves will not be cast anymore.
All the leaves are yellow,
one by one, they fall, the
cast is unable to
do anything, the mind is left
a season, there has come a season
which has redeemed the leaves from the cast.
Sad she started saying little mind
All the leaves were attached to them,
when they were young, they used
to save the
beauty of the cast, they encamped the
birds, gave shade to the
trees, enhanced the beauty of the trees
, inspired the
flowers, but the fruits were re – planted.
When the fruits were planted on the trees
Who used to eradicate hunger
Used to increase the value of Dali
When the leaves start falling
Dali’s tears started to ask
Don’t be sad my sister
No we know now
The clock to fall is now on
You see, some new leaves grow on you
Now we make it our waist to make you new
Laz will save you, will also encamp the birds,
They will give shade to the pilgrims, will feed them new flowers,
New fruits will also grow, how many will hunger
A little tied to Dali
See new leaves
Did not get puffed up, looking at the old leaves
Then used to get depressed, the old leaves all fell apart
Newly decorated young, he decorates Dali
Beauty returns to her, birds, birds, flowers and fruits
Now give shelter again
Tell him this,
Serve on your ancestor’s cards
Will never be erased, we will do all their work
If something goes old
Something new can surely be found
When there is a dense blackout umbrella
Understand that dawn comes soon
Dali puts his affection on new leaves
Because that cast also brought them up
Leaf Leaf Dali Dali Now Jhoom Jhoom Jhoom Sing
Autumn when it comes 🍂🍂🍂 is
Spring in the womb 🌷🌷🌷 also hides your