🐦🐦🐦 प्यासा कौआ 🐦🐦🐦
*****
कौआ था वह बड़ा मतवाला
प्यास लगी तो खोजे पानी
घड़ा टूटा मिले, उसमे आधा पानी
चोंच डाली घड़े में, पी न सका पानी
तरकीब लगाने की उसने ठानी
कंकर पत्थर डालकर उसने उठाया पानी
करके बाजुओं का करतब अपनी प्यास बुझाई पी कर पानी
था मेहनत पर घमंड, जवानी थी भरपूर
इसलिए उसने कर ली अपनी प्यास दूर
बूढ़ा हुआ बच्चो को पास बुलाया
बेटा मेहनत से ही बनते भाग
कभी न मेहनत करने से तू मत भाग |
बेटा था नए ज़माने का, प्यास बुझाने को छोटा रास्ता अपनाता था,
अपने बाप को पुराने ज़माने का बताता था
क्यों कंकर पत्थर डालकर आधे भरे घड़े का पानी ऊपर उठाऊ
फिर कहीं जाकर उससे अपनी प्यास बुझाऊ
अब पानी रखते कुछ दयावान बर्तनो में
सीधा जाकर उस पानी से ही अपनी प्यास बुझाऊ
रखे बर्तनो में भरा पानी पीकर
वह नए ज़माने का बेटा अपनी प्यास बुझाता था,
पर अफ़सोस बाजुओं के करतब से
कोसो दूर हो जाता था |
पर एक कहावत है मशहूर
बाप पर पूत नस्ल पर घोडा
बहुत नहीं तो थोड़ा थोड़ा
है तो अपना पिता ही कुछ उसकी बात भी मानी जाये
कुछ बाजुओं के करतब से घड़े का पानी उठाया जाये
पिता ने जब मेहनत को है अपना खुदा बताया
दिन रात तोते की तरह है हमको पाठ पढ़ाया
खुद के बाजुओं पर घमंड कर अपना पानी कमाया
कुछ अपनी मैं भी जुगत लगाऊ
क्यों न आधे घड़े का पानी कंकर पत्थर डालकर
ऊपर उठाऊ उससे अपनी प्यास बुझाउ
चार नहीं तो एक बात अपने पिता की भी आजमाऊ|
पिता की तरह उसको भी प्यास लगी
बर्तनो में भरे पानी को छोड़कर वह घड़ा ढूंढने की ठानी
एक नए जोश के साथ आसमान का लम्बा सफर छोटा करने की ठानी
आसमान में लम्बी सी उड़ान भरकर
हर जगह ढूंढा वह घड़ा मिले
जिसमे आधा पानी भरा मिले|
वह घड़ा उसे कहीं न मिल पाया,
जिसके बारे में पिता ने था बताया
कुछ घड़े मिले तो वह भी राहगीरों से घिरे मिले
माथे पर पसीना सर पर बंधा अंगोछा
कुछ मेहनत वाले दीवाने उससे अपनी प्यास बुझाते थे
अगर कोई पक्षी आये तो हुर्र हुर्र कर उन्हें भगाते थे |
उस कौआ को हुई अजब हैरानी
अगर पिता ने बताया तो यक़ीनन उसमे न कुछ भी होगी बेमानी
क्यों यह चलते फिरते अंगोछे वाले इन घड़ो का पानी पीते है
कुछ हमको भी मेहनत करने दो
कंकर पत्थर डालकर इस घड़े का पानी उठाने दो |
कौआ था वह भी पिता की तरह मतवाला
वह और पक्षिओ के पास गया
बताओ कोई ऐसा घड़ा जो हो पानी से आधा भरा,
जिसमे कुछ कंकर पत्थर डालकर पानी को ऊपर उठाऊ
उससे अपनी प्यास बुझाऊ
मुझे तो जितने घड़े मिले वह पसीनो वालो से घिरे मिले |
एक चिड़िया बोली पसीने वाले, बेघर और लाचार ही
अब उन घडो का पानी पीते है
हम तो बस कुछ दयावान जो बर्तनो में पानी भरते है
उनके ही भरोसे रहते हैं
नदी तालाब, पानी से भरे कुँए सब सूख गए
जो बचे वह जहरीले हो गए
कुछ आदमी पर ऐसा नशा चढ़ा
पानी का ही उसने नाश किया
पीने लायक बचा अगर तो उसे बोतलों में बंद किया
उसको खरीदने के लिए तय कुछ मोल किया
अब बेमोल घड़े भरे नहीं मिलने वाले
हमें इन बर्तनो से भरे पानी से काम चलाना होगा
नहीं तो प्यासे ही सो जाना होगा|
कौआ बोला खैर छोड़ो वैज्ञानिक युग है
बोतल के पानी से अगर यह जान जहाँ सुरक्षित तो है
अगर मेरे पिता वाले घड़े की होती है कुर्बानी
इसमें नहीं कोई भी हानि |
चिड़िया ने गहरी साँस ली, अगर वास्तव में ऐसा होता
तो यह आदमी न गोली खाकर जीता, जीवित रहकर भी अधमरा सा नहीं दीखता
और हम पक्षिओ की कई प्रजाति से न अपने हाथ धोता
कौआ को अब कुछ समझ में आया
पहुंचा अपने बूढ़े पिता के पास, पूरा आसमान नाप डाला
न मुझे घड़ा मिला आपवाला,
जिस पर मैं भी कुछ करतब दिखलाता
हमारे उस घड़े का पानी कोई आदमी, मजबूर और लाचार पी गया
और उसका पानी मोल वाली बोतलों में बंद हो गया|
तुझ पर गर्व है मुझे तूने ढूंढा तो सही
वैज्ञानिक युग में सब कुछ मोल में है मिलने वाला
हर कोई अब है पंक्ति में लगने वाला
कोई खाने की तो कोई अस्पताल की
मेहनत करके घड़े के पानी को पीने वाला शायद खाने की पंक्ति में लगे
और बिना मेहनत के पानी पीने वाला शायद अस्पताल की
अस्पताल की पंक्ति से खाने की पंक्ति है बहुत बढ़िया
इसलिए तू न मेहनत से घबराना
ढूढ़ते रहना उस घड़े को जो कभी था पानी से आधा भरा
कब इस शिक्षित प्राणी को अक्ल आ जाये
या किसी शेर आदमी का राज आ जाये
और इन बोतलों का बंद पानी फिर से नदी तालाबों कुओ
और हमारे पुश्तैनी घड़े में लौट आये |
*****
🙏🙏🙏
English Translation
🐦🐦🐦 thirsty crow 🐦🐦🐦
*****
Crow was that big drunk
Find water if you are thirsty
Pot found broken, half water in it
Beak put in a pot, could not drink water
He decided to plan
He raised water by putting a stone
By doing tricks of the quench, quench their thirst and drink water
There was pride in hard work, youth was full
That’s why he has overcome his thirst
Old kids got called
Son makes hard work
Do not run away from hard work.
The son was of a new age, used to take a short way to quench thirst,
Used to tell his father of olden times
Why pour the stone and lift the water of a half-filled pitcher
Then go somewhere and quench your thirst
Now keep water in some kind dishes
Go straight and quench your thirst with that water
Drink full of water in the utensils
That new-age son used to quench his thirst,
But with pity of tricks
Koso used to go away.
But there is a saying famous
Horse put on father
Little if not little
If you own, then your father should also listen to him
Pick up the water of the pitcher with the tricks of a few arms
When the father said that hard work is his god
Teach us lessons like a parrot day and night
Earned my water by boasting on my own arms
I want to add some of my own
Why not pour half a pitcher of water with a stone
Lift up and quench your thirst
If not four, try one thing of your father also.
He is thirsty like father
Leaving the water filled in the vessels, he decided to find the pitcher
Determined to shorten the long journey to the sky with a renewed vigor
Flying long in the sky
Find that pitcher everywhere
In which half of the water is full.
He could not find the pitcher anywhere,
Which the father told about
If found some pitches, then he also got surrounded by passers-by
Sweat on the forehead and a cloth tied on the head
Some hardworking lovers used to quench their thirst with him.
If any birds came, they used to chase them away.
Astonishing surprise for that crow
If father told, then nothing will be meaningless in him
Why do these moving fingers drink the water of these watches
Let us also work hard
Add the Kankar stone and let the pot take water.
The crow was also drunk like a father
He and birds went to
Tell some pot which is half full of water,
In which some kankar stone is put and lift the water up
Make him quench your thirst
All the pitches I got surrounded by sweatpants.
A bird is said to be sweaty, homeless and helpless
Now let’s drink those water
We are just kind enough to fill water in the dishes
Only trust them
River ponds, wells filled with water have all dried up
The remaining ones become poisonous
Some man got so intoxicated
He destroyed the water
If left to drink, then close it in bottles
Buy something decided to buy it
Now there are no unmatched pitchers to be found
We have to work with water filled with these utensils
Otherwise you will have to go thirsty.
Crow said leave the scientific era
If this life is safe with bottle water
If my father’s pot is sacrificed
There is no harm in it.
The bird took a deep breath, if it really did
So this man did not live by shooting, even while living he does not look half dead
And we don’t wash our hands from many species of birds
The crow now understood something
Reached his old father, measured the entire sky
Neither did I find the pot, you
On which i would also do some tricks
Some man drank the water of our pitcher, forced and helpless
And its water was sealed in the molten bottles.
Proud of you i find you right
Everything is available in the scientific age
Everyone is now rowing
Someone to eat and someone to the hospital
A person who works hard by drinking pot water may put it in the line of food.
And maybe the hospitalist who drinks water without hard work
Eating row from hospital row is excellent
So you don’t panic
Keep searching for the pitcher that was once half full of water
When should this educated creature be wise
Or the secret of a lion
And the closed water of these bottles again river ponds Kuo
And returned to our ancestral pitcher.