शेख चिल्ली और गुड़ का शीरा
😂😂😂
*****
शेख चिल्ली की नई नई शादी हुई थी, शेख चिल्ली की बीबी मायके में गयी थी, शेख चिल्ली अपनी बीबी को उसके मायके से पहली बार लेने जा रहा था, उसने अपनी अम्मी से कहा, अम्मी तुम तो जानती हो मुझे भूख बहुत लगती है कुछ ऐसा बना दो जिसे मैं पुरे रास्ते खाता हुआ अपनी ससुराल पहुँच जाऊं, अम्मी ने यह सोचकर कही यह भूख के कारन इधर उधर न चला जाये, उसके लिए एक घड़े में गुड़ का सीरा (पिघला हुआ गुड़) भर कर दे दिया और कहा, तेरे पुरे रस्ते यह ख़त्म नहीं होगा, जब भी भूख लगे इसे ऊँगली से चाट लेना|
शेख चिल्ली अपनी ससुराल की ओर चल पड़ा, रास्ते में किसी गांव वाले ने पूछा अबे शेख चिल्ली यह घड़ा लेकर कहाँ जा रहे हो, अपनी ससुराल, इसमें अम्मी ने गुड़ का सीरा दिया है, पुरे रास्ते खाता हुआ जाऊंगा, अबे ससुराल में भी हंसी करवाएगा, ससुराल के पहले ही इसे ख़त्म कर देना नहीं तो ससुराल में सब हंसी करेंगे, ससुराल में भी घर से खाना लेकर आया है, शेख चिल्ली ने सोचा कह तो सही रहा है पर मैं इसे ससुराल आने से पहले ही ख़त्म कर दूंगा|
रास्ते में खेतो खलिहानो से पगडंडियों पर शेख चिली बड़ा जा रहा है साथ ही अपने हाथ से गुड़ का शीरा घड़े से निकाल कर चाटता जा रहा है, आते जाते लोग उसे उत्सुकता से देख रहे थे, ससुराल के निकट आते आते उसने पहले से ज्यादा गुड़ का शीरा चाटना शुरू कर दिया, शीरा भी अब घड़े में ठंडा होकर जमने लगा था, उसे निकालने में शेख चिल्ली को बहुत जोर लगाना पड़ रहा था , वह सोचने लगा अम्मी ने बहुत बढ़िया चीज दी है, मेरा पूरा सफर कट गया पर यह शीरा अब भी ख़त्म नहीं हुआ|
चलते चलते सांझ का अँधेरा घिरने लगा था, बादल भी घिर आये थे, बीच बीच में बिजली भी कड़क रही थी, अब शेख चिल्ली जल्दी जल्दी कदम बढ़ाने लगा, किसी तरह बारिश शुरू होने से पहले ही ससुराल में पहुँच जाऊ, तभी अचानक जोर से बारिश शुरू गयी, शेख चिल्ली ने अब गुड़ के शीरे को घड़े से निकाल कर जल्दी जल्दी चाटना शुरू कर दिया, पर बहुत सा शीरा अभी भी घड़े में बच गया था, उसने सोचा अब और ज्यादा शीरा खाना चाहिए इसलिए उसने अपना पूरा हाथ ताकत से घड़े में डाल दिया, जब घड़े में हाथ डाला तो शीरा पुरे हाथ में चिपक गया था, शेख चिल्ली हाथ निकालने की कोशिश करता जाता पर हाथ घड़े से निकल नहीं पाया, अपने फंसे हाथ को निकालने के लिए उसने अपना दूसरा हाथ भी घड़े में डाल दिया, दूसरा हाथ भी घड़े में फँस गया, अब शेख चिल्ली के दोनों हाथ घड़े में फँस चुके थे, ऊपर से रिमझिम बारिश भी हो रही थी बीच बीच में बिजली भी कड़क रही थी, शेख चिल्ली अपनी ससुराल की ओर भागा जा रहा है, उसके दोनों हाथ घड़े में फँस चुके हैं |
शेख चिल्ली भागते हुए अपनी ससुराल की चौखट के पास पहुँच गया, अब तो इस घड़े को तोडना ही पड़ेगा नहीं तो ससुरालिए क्या कहेंगे, कैसा दामाद है जो दोनों हाथ घड़े में फंसा कर लाया है, वह इधर उधर कोई ठोस चीज ढूढ़ने लगा जिस पर इसे तोडा जा सके, उनने देखा पास ही में एक भैंस बंधी हुई है , जरूर यही कंही इसका खूंटा भी पास में होगा, आसपास घनघोर अँधेरा था तभी अचानक गड़गड़आहट के साथ जोर की बिजली चमकी, उसे बिजली की रौशनी में कुछ चमकती हुई चीज दिखाई दी, उसे लगा ओह तो यही है भैंस का खूंटा, उसने आव देखा न ताव, जोर से घड़े में फंसे हुए अपने दोनों हाथ उस चमकती चीज पर दे मारे, पर असल में वह उसके ससुर की गंजी खोपड़ी थी जो, अपनी भैंस को खूंटे से बांध रहा था, जिसकी पीठ शेख चिल्ली की और थी|
Sheikh chilli and jaggery molasses
*****
Sheikh Chilli was newly married, Sheikh Chilli’s wife went to her maternal house, Sheikh Chilli was going to take her Bibi from her maternal house for the first time, she said to her mother, Ammi, you know I feel very hungry. Make it so that I can reach my mother-in-law by eating all the way, Ammi, thinking that it should not go away due to hunger, for that she filled jaggery sera (molten jaggery) in a pitcher and said, your It will not end all the way, whenever you feel hungry, lick it with your finger.
Sheikh Chilli walked towards his mother-in-law, on the way, some villager asked where Abe Sheikh Chilli is going with this pitcher, his mother-in-law, Ammi has given jiggery in it, I will be eating all the way, even in my in-laws laugh will make you finish it before the in-laws, otherwise everyone will laugh at the in-laws, even the in-laws have brought food from home, Sheikh Chilli thought it is right but I will finish it before the in-laws.
On the way, Sheikh Chili is going big on the trails from the fields barn, as well as licking the molasses of jaggery from his hand and licking it, people were watching him eagerly, coming closer to the in-law, he had more jaggery than before. She started licking the molasses, Sheera also started to cool down in the pitcher, Sheikh Chilli had to work very hard to get it out, he started thinking that Ammi has given a wonderful thing, my whole journey was cut but this molasses Still not finished .
As the evening went on, the darkness of the evening was thickening, the clouds were also engulfing, the lightning was intermittent, now Sheikh Chilli started to move quickly, somehow before it could reach the in-laws before the rains started, then suddenly loud The rain started, Sheikh Chilli now started to lick the molasses molasses from the pot and lick it quickly, but a lot of molasses was still left in the pitcher, he thought he should eat more molasses now so he put his whole hand in power put it in the pitcher, when put the hand in the pitcher, sheera was stuck in the whole hand, sheikh chilli used to try to remove the hand but the hand could not get out of the pitcher, to remove his trapped hand, he also put his other hand in the pitcher. Dia, the other hand also got stuck in the pitcher,
Sheikh Chilli ran to his mother-in-law’s frame, now he will have to break this pitcher, otherwise what will the in-laws say, what is the son-in-law who has got both hands trapped in the pitcher, he started looking for something concrete here and there on which it could be broken, they saw a buffalo tied nearby, of course the peg would be in the same place, it was very dark nearby, then suddenly a loud thunder struck with lightning, he saw something shining in the light of lightning. Granted, he thought oh this is the buffalo peal, he did not look at him, he stuck his two hands stuck in the pitcher on that flashing thing, but it was actually his father-in-law’s skull which, pegs his buffalo. Was tied with the back of Sheikh Chilli.
Thanks for your blog, nice to read. Do not stop.